
औरंगाबाद, कपिल कुमार
औरंगाबाद शहर के सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में 28 से 30 दिसम्बर तक आयोजित तीन दिवसीय विभाग स्तरीय आचार्य प्रतिभा विकास वर्ग के दूसरे दिन शिक्षा नीति 2020 के सभी आयामों के बारे में विस्तार से बताया। गुरुवार को भारती शिक्षा समिति दक्षिण बिहार के द्वारा संचालित सरस्वती विद्या मंदिर औरंगाबाद के प्रांगण में आयोजित विभागीय आचार्य प्रतिभा विकास वर्ग के दूसरे दिन प्रथम सत्र में विद्या भारती अखिल भारतीय शिक्षण संस्थान के उत्तर -पूर्व क्षेत्र के क्षेत्रीय सचिव नकुल कुमार शर्मा ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के सभी आयामों पर चर्चा की । उन्होंने कहा कि शिक्षा का प्राथमिक स्तर मातृ भाषा के आधार पर होगा जिसमें ज्ञान का पूर्ण विकास हो सकेगा इस शिक्षा नीति में विद्या भारती के द्वारा दर्शाया गया लक्ष्य का समावेश है इसमें कक्षा छह से आठवीं स्तर तक कौशल आधारित व्यवसायिक शिक्षा पर ध्यान दिया गया है यह रोजगार मुखी आदर्शों उन्नति और भारतीय संस्कृति से ओतप्रोत होगा जिसमें राष्ट्रीयता की भावना कूट-कूट कर भरी होगी भारतीय संस्कृति गौरवशाली परंपरा के साथ-साथ तकनीकी के उपयोग पर भी बल दिया गया है और डिजिटाइजेशन जैसी चीजों के प्रयोग को सिखाया जाएगा प्राचीन शिक्षण पद्धति की खूबियों से आधुनिक शिक्षा की मांगों को जोड़कर वैश्वीकरण के लिए उपयुक्त भैया बहनों का निर्माण किया जा सकेगा क्षेत्रीय भाषाओं का समर्थन करके राष्ट्रभाषा हिंदी को समस्त भारतीयों को अपनाने के लिए प्रेरित किया जाएगा साथ-साथ वैश्विक स्तर की भाषाओं को सीखने की कला विकसित की जाएगी जिससे हमारे भैया बहन वैश्विक चुनौतियों का सामना करके अपने को सर्वोत्तम बना पाएंगे ।
इस आचार प्रतिभा विकास वर्ग में विभिन्न प्रकार के बताए हुए हिंदी सुलेख प्रतियोगिता प्रथम स्थान श्री राजेश कुमार श्रीवास्तव कुदरा द्वितीय स्थान कामेश्वर प्रसाद विद्या मंदिर तिलौथू तृतीय स्थान श्री अनिल कुमार बारुण औरंगाबाद अंग्रेजी सुलेख प्रतियोगिता प्रथम स्थान श्री श्याम सुंदर शर्मा खोलिया द्वितीय स्थान सुमन कुमारी वाटिका तिलौथू तृतीय स्थान श्री जनार्दन सिंह शिशु मंदिर उच्च पद चित्रकला प्रतियोगिता प्रथम स्थान श्री मंजू कुमार श्रीवास्तव रामगढ़ द्वितीय स्थान निशा कुमारी कल्याणपुर बंजारी तृतीय स्थान मधु स्मृति श्रीकृष्ण नगर औरंगाबाद समूह गीत प्रतियोगिता प्रथम स्थान विद्या मंदिर औरंगाबाद द्वितीय स्थान रामगढ़ तृतीय स्थान तिलौथू समता प्रतियोगिता प्रथम स्थान तिलौथू विद्या मंदिर द्वितीय स्थान औरंगाबाद विद्या मंदिर तृतीय स्थान रामगढ़ आशु भाषण प्रतियोगिता प्रथम स्थान विपिन कुमार औरंगाबाद द्वितीय स्थान पवन कुमार रामगढ़ तृतीय स्थान कुंदन कुमार कुदरा इस अवसर पर भारती शिक्षा समिति के प्रदेश मंत्री भरतपूर्वे तथा पूर्णकालिक कार्यकर्ता डॉ रमेश मणि पाठक उमाशंकर पोद्दार ब्रह्मदेव प्रसाद सतीश कुमार सिंह वीरेंद्र कुमार विनोद कुमार गंगा चौधरी परमेश्वर कुमार एवं प्रांत के मीडिया संयोजक राकेश नारायण अम्बष्ट उपस्थित थे विद्यालय प्रबंध कारिणी समिति के सचिव संजीव रंजन की गरिमामयी उपस्थिति रही।