
औरंगाबाद, कपिल कुमार
पुलिस अधीक्षक कांतेश कुमार मिश्र के निर्देश में जिले में अवैध रूप से किये जा रहे शराब कारोबार के विरुद्ध पुलिस बलों द्वारा लगातार चलाये जा रहे छापेमारी अभियान में हर दिन शराब मामले में अभियुक्तों को गिरफ्तार किया जा रहा है। गुरुवार को रिसिअप थाना मोड़ के समीप से एक ट्रैक्टर के टोली में ईंट के नीचे छुपाकर लाये जा रहे भारी मात्रा में शराब कार्टून को पुलिस ने जप्त किया है। एसपी ने बताया कि अभिषेक खाना को गुप्त सूचना मिली थी कि एक ईंट लदे ट्रैक्टर के ट्रॉली में ईंट के नीचे छिपाकर अवैध रूप से शराब लाया जा रहा है। पुलिस ने जब रिसियप थाना क्षेत्र के थाना मोड़ के समीप वाहन चेकिंग के दौरान ट्रैक्टर को रुकवा कर तलाशी ली तो पूरी ट्रैक्टर की ट्रॉली में ईंट लदा हुआ था लेकिन ईंट के नीचे विदेशी शराब से भरा 92 कार्टून रखा गया था। जिसे पुलिस ने जब्त की। इस तरह ट्रैक्टर चालक लवकुश कुमार पिता अशोक यादव निवासी कंचनपुर थाना छतरपुर जिला पलामू झारखंड को भी गिरफ्तार किया गया। इस मामले में ऋषभ थाना में प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है। एसपी ने बताया कि इस दौरान 92 कार्टून में रखा हुआ 820 लीटर विदेशी शराब, एक ट्रैक्टर, एक मोबाइल फोन के साथ एक अभियुक्त को भी गिरफ्तार किया गया है।