
औरंगाबाद, कपिल कुमार
औरंगाबाद जिले में बढ़ते ठंड व शीतलहर को देखते हुए जिलाधिकारी सौरभ जोरवाल ने जिले के सभी सरकारी एवं निजी प्राथमिक, माध्यमिक एवं उच्च विद्यालयों(बारहवीं कक्षा तक) तथा कोचिंग संस्थानों में शिक्षण कार्य बंद रखने के आदेश दिया है। जारी निर्देश के जरिये कहा है कि दिनांक 02 जनवरी 2023 से 07 जनवरी 2023 तक विद्यालय बन्द रहेंगे। पहले 31 दिसम्बर 2022 तक विद्यालय बन्द था, लेकिन ठंड के बढ़ते प्रकोप व तापमान में गिरावट को देखते हुए अब विद्यालय 7 जनवरी 2023 तक बन्द रहेंगे। विस्तारित किया गया है।