
औरंगाबाद, कपिल कुमार
मदनपुर प्रखंड बनिया पंचायत के नगमतिया गांव में कब्रिस्तान की चहारदीवारी गिरने से परेशानी बढ़ गई है। ग्रामीणों ने बताया कि पूरब तरफ से बाउंड्री ध्वस्त हो गया है। कब्रिस्तान की चहारदीवारी ध्वस्त हो जाने के कारण हमेशा आवारा पशुओं का चारागाह बना हुआ है। कब्रिस्तान के उत्तर तरफ तालाब है जिसके कारण उत्तर तरफ का दिवार के अंदर से पानी हमेशा भरा हुआ रहता है, जिससे उत्तर तरफ के भी दिवार गिरने की भी संभावना बना रहता है।
नगमतिया कब्रिस्तान के उत्तर तरफ मिट्टी भरवाने की ज़रूरत है, जिससे की उत्तर तरफ का दिवार सुरक्षित रह सके। पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि संजीव कुमार सिंह ने बताया कि हमलोग प्रखंड बिकास पदाधिकारी मदनपुर से भी मिले थे। ग्रामीणों के अनुरोध पर बीडीओ ने गिरे हुए कब्रिस्तान का निरीक्षण कर निर्माण करवाने के लिए जिला अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी औरंगाबाद को पत्र लिखकर कब्रिस्तान की चहारदीवारी बनवाने का अनुरोध पत्र लिखा है। लेकिन अभी तक निर्माण कार्य नहीं हो सका है। ग्रामीणों ने जिलाधिकारी को पत्र देते हुए नगमतिया कब्रिस्तान के चारदिवारी मरम्मति करवाने की मांग की है।