
औरंगाबाद, कपिल कुमार
रफीगंज थाना क्षेत्र के बहादुरपुर गांव का समीप सोन उत्तर कोयल नहर पर बकरी का चारा लेने गयी एक 50 वर्षीय महिला की मौत पैर फिसलकर नहर में गिरने से हो गई। महिला की पहचान बहादुरपुर गांव निवासी स्व0 ब्रह्मदेव राम की पत्नी 50 वर्षीय कमला कुंवर के रूप में हुई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार कमला कुंवर अपने घर के बकरी का चारा लेने नहर तरफ गई थी। घास लेने के बाद नहर के कोर पर लगे पीपल के पेड़ का पता तोड़ रही थी। इसी क्रम में अचानक महिला की पैर फिसल गई और सीधे नहर के खाई में गिर गयी। जिससे गंभीर रूप से जख्मी हो गई। स्थानीय लोगों ने महिला की चिल्लाने की आवाज सुनकर जूटे और घायल अवस्था में इलाज के लिए स्थानीय चिकित्सालय ले गए। जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार करते हुए सदर अस्पताल रेफर कर दिया। सदर अस्पताल में कार्यरत चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए अन्यत्र जगह रेफर कर दिया। जिससे महिला की मौत रास्ते में हो गई। इधर मौत की खबर सुनते ही घर में कोहराम मच गया। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय जनप्रतिनिधि भी पहुंचे और परिजनों को सांत्वना दी।