
औरंगाबाद, कपिल कुमार
औरंगाबाद जिले के रफीगंज प्रखंड मुख्यालय स्थित हाजीपुर गोला बाजार में बुधवार की रात एक अगलगी की घटना में किराना दुकान में रखे सारा सामान धू-धू कर जल गया। दुकान मालिक को पता तब चला जब दुकान से आग की लपटें निकलने लगे। स्थानीय लोगों ने बताया कि बुधवार की रात 2:00 बजे के करीब दुकान से चिंगारी और पढ़पढ़आहट की आवाज आ रही थी। मेन रोड पर जाकर देखा तो दुकान से धुआं व आग की लपटें निकल रही थी। तुरंत हम लोगों ने इसकी सूचना दुकान मालिक को दिया। दुकान मालिक रात में ही पहुंचकर दुकान खोलने का प्रयास किया, लेकिन आग की लपटें इतनी तेज थी कि दुकान नहीं खुल सका। किसी तरह सटर तोड़कर सामान को बचाने की कोशिश की गई। लेकिन एक भी सामान नहीं बचा। किराना में रखे सारा सामान जैसे कुरकुरे व प्लास्टिक नुमा थैले सभी जलकर खाक हो गए। दुकान मालिक शिवतैन रज्जा उर्फ मन्ना
पिता मो जुबैर अंसारी निवासी फीताबिगहा थाना रफीगंज ने बताया कि बुधवार की शाम करीब 9:00 बजे दुकान बंद कर हम घर गए थे। देर रात पता चला कि दुकान में आग लगी हुई है। दुकान मालिक ने बताया कि पिछले 2 सालों से हाजीपुर बोला के समीप मेन रोड पर किराना का दुकान चल रहा था दुकान में किसी तरह का कोई बिजली वायर नहीं है। आग लगी घटना का अंजाम किसी स्थानीय लोगों द्वारा दिया गया है। वैसे घटना की सूचना थाने को दे दिया गया है।