
औरंगाबाद, कपिल कुमार
जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में स्थानीय पुलिस पदाधिकारियों द्वारा मध निषेध के विरुद्ध विशेष अभियान चलाकर गुरुवार को 1040 लीटर अवैध शराब बरामद किया गया। वहीं एक ट्रैक्टर, एक बोलेरो को भी जब्त किया गया है। साथ ही 15 अभियुक्तों को भी गिरफ्तार किया गया है। पुलिस अधीक्षक कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस अधीक्षक स्वप्ना जी मेश्राम के निर्देश पर विभिन्न थाना क्षेत्रों में पुलिस पदाधिकारियों द्वारा अवैध शराब के विरुद्ध छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है। एसपी का सख्त निर्देश है कि यह अभियान लगातार जारी रहेगा। कहीं भी अवैध रूप से चलाए जा रहे हैं शराब कारोबार के विरूद्ध पुलिस कार्रवाई करेगी। टंडवा थाना द्वारा लगभग 501.12 लीटर देसी टनाका शराब का व महिंद्रा ट्रैक्टर के साथ एक कारोबारी नागेंद्र राम को गिरफ्तार किया गया है। वही इस इस मामले में आगे की कार्रवाई भी की जा रही है। वही रिसिअप थाना द्वारा भी शराब मामले में कार्रवाई करते हुए भारी मात्रा में शराब की बरामदगी की गई है। वहीं एक बेलोरो वाहन व दर्जनों कारोबारी को गिरफ्तार किया गया है।