
औरंगाबाद (कपिल कुमार)
पुलिस अधीक्षक स्वप्ना जी मेश्राम ने मंगलवार को मासिक अपराध निरोध गोष्ठी एवं पुलिस सभा का आयोजन किया गया। मासिक अपराध गोष्ठी में अपर पुलिस अधीक्षक अभियान, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी स्वीटी सहरावत, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी दाउदनगर, पुलिस उपाधीक्षक मुख्यालय औरंगाबाद सहित जिला के सभी अंचल पुलिस निरीक्षक एवं थानाध्यक्ष उपस्थित थे।इस दौरान मासिक अपराध गोष्ठी में अवैध खनन /अवैध शराब के विरुद्ध सघन अभियान, सघन वाहन जाँच रोको-टोको अभियान चलाने तथा पूर्व के वांछित अभियुक्तों/वारंटियों की गिरफ्तारी एवं आगामी सरस्वती पूजा के दृष्टिकोन से शांति समिति की बैठक का आयोजन करने का निर्देश दिया। कहा कि बालू खनन व शराब कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। वहीं पुलिस पदाधिकारी / कर्मियों के सामुहिक समस्या के निराकरण हेतु पुलिस सभा का भी आयोजन किया गया। पुलिस सभा में परिचारी प्रवर सहित पुलिस केन्द्र तथा अन्य पुलिस प्रतिष्ठान के पुलिसकर्मी भाग लिये तथा सामुहिक समस्या से अवगत कराया गया। जिसके निराकरण हेतु संबंधित को आवश्यक निर्देश दिया गया।