
औरंगाबाद (कपिल कुमार)
शहर के विवेकानंद विज़न आइडियल पब्लिक स्कूल के दो छात्रा और एक छात्र को भारत सरकार के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग द्वारा इंस्पायर अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है। यह पुरस्कार विज्ञान के क्षेत्र में उत्कृष्ट और इनोवेटिव आइडिया के लिए प्रदान किया जाता है। वर्ग दशम के छात्र आयुष कुमार को “सेल्फ वाटरिंग सिस्टम फ़ॉर प्लांट्स” के प्रदर्श हेतु अवॉर्ड मिला।छात्र आयुष कुमार ने बताया की जब कभी हम लंबे समय के लिए घरों से बाहर जाते है तो घरों में लगे प्लांट्स को सुखने की संभावना होती है।ऐसे में सेल्फ वाटरिंग सिस्टम द्वारा उन्हें समय पानी मिल जाता है और वे हरे-भरे रहते हैं।वही कक्षा दशम की छात्रा निगार अज़हर को हाइवे पर वृक्ष संरक्षण के लिए “स्मार्ट प्लांट वाटरिंग सिस्टम” बनाए गए प्रदर्श हेतु और कक्षा दशम की छात्रा दिव्य जयोति को “बायो फ्यूल्स फ्रॉम माइक्रोएल्गी’ के प्रदर्श हेतु अवॉर्ड मिला।दिव्य ज्योति ने बताया कि देश मे बढ़ते पेट्रोलियम ख़पत और इसके दुष्प्रभाव से बायो फ्यूल्स से कम किया जा सकता है।
इन्हें सम्मान राशि के रूप में दस हजार रुपए विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग द्वारा प्रदान किया गया। निदेशक डॉ शंभू शरण सिंह ने कहा कि विद्यालय द्वारा अनवरत यह प्रयास रहा है कि किसी छात्र की प्रतिभा कुंठित न हो, उसे निखारा जाए ताकि वह प्रतिभा समाज और राष्ट्र हित मे सकारात्मक भूमिका अदा कर सके।विद्यालय सदैव विभिन्न प्रतियोगिताओं द्वारा प्रतिभाओ को पल्लवित करता रहा है।जिसके परिणाम स्वरूप विद्यालय के छात्र राष्ट्रीय स्तर तक के प्रतियोगिताओं में सफलता प्राप्त कर रहे हैं।