
औरंगाबाद ( कपिल कुमार)
शहर के शाहपुर रोड स्थित ड्रीम इंडिया पब्लिक स्कूल के चार विद्यार्थियों का चयन भारत सरकार के साइंस एंड टेक्नोलॉजी विभाग द्वारा चयनित किया गया है। बता देंगे ड्रीम इंडिया पब्लिक स्कूल से 5 छात्र छात्राओं ने साइंस टेक्नोलॉजी यानी इंस्पायरन अवार्ड में अपनी प्रतिभाग बिखेरने के लिए आवेदन की थी। इसमें चार विद्यार्थियों का चयन इंस्पायर अवार्ड के लिए किया गया है। जिसमे एक छात्र व तीन छात्रा शामिल है। विद्यालय के निदेशक दीपक कुमार मंटू ने बताया कि भारत सरकार के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग द्वारा चार विद्यार्थियों का इंस्पायर अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है।यह पुरस्कार विज्ञान के क्षेत्र में उत्कृष्ट और इनोवेटिव आइडिया के लिए प्रदान किया जाता है। व्यवस्थापक कपिल कुमार ने बताया कि विधालय के वर्ग अष्ठम की छात्रा सिया सिंह ने “यूज़ ऑफ सोलर सिस्टम इन डिस्कनेक्ट फील्ड” बनाकर प्रदर्शित करने का प्रयास किया था। वर्ग सप्तम की छात्रा नंदनी कुमारी ने ” एन्टी कोलिजन सिस्टम इन वीकल्स” पर प्रोजेक्ट तैयार की थी। वर्ग सप्तम की ही छात्रा रिया कुमारी ने “मेक रोडस सफर विथ कंप्यूटर विजन” को दिखाने का प्रयास किया था। सप्तम के ही छात्र सुमित कुमार चयन “विंड टरबाइन” पर प्रोजेक्ट तैयार करने के लिए किया गया है। भारत सरकार के साइंस एंड टेक्नोलॉजी विभाग द्वारा ड्रीम इंडिया पब्लिक स्कूल के 5 में से 4 विद्यार्थियों के इस इंस्पायर अवार्ड के लिए चयन होने पर बच्चे काफी खुश है। गरीब घर के बच्चे अपने कड़ी मेहनत के बदौलत इस प्रतिभा का परचम लहराया है। चयन होने पर शिक्षक गुलशन कुमार गुप्ता समेत अन्य शिक्षकों ने भी खुशी जाहिर की है। विद्यालय परिवार इन चयनित विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना की है। बता दे कि औरंगाबाद शहर में सभी विद्यालयो में से सबसे अधिक बच्चे ड्रीम इंडिया पब्लिक स्कूल शामिल है। सभी बच्चो को इंस्पायर अवॉर्ड में सलेक्शन होने पर अभिभावकों में भी हर्ष व्याप्त है।