
औरंगाबाद, कपिल कुमार
गुरुवार को औरंगाबाद में एक गिट्टी व्यवसाई को अपराधियों ने उनके घर पर जाकर अपराधियों ने गोलियों से भून डाला। परिजन जब तक कुछ समझ पाते तब तक व्यवसाई की मौत हो चुकी थी। पता चला कि ओबरा थाना क्षेत्र के चेचाढ़ी गांव निवासी 45 वर्षीय सत्येंद्र सिंह अपने घर के दलान में सोए हुए थे। गुरुवार की अहले सुबह ही तीन की संख्या में अपराधी सत्येंद्र सिंह के दालान पर पहुंचे और बिस्तर पर ही गोली मार कर निकल गए। परिजनों ने गोली की आवाज सुनकर जब बाहर निकले तो देखा कि सत्येंद्र सिंह खून से लथपथ हैं। इलाज के लिए कहीं चिकित्सालय ले जाते कि तब तक उनकी मौत हो चुकी थी।