
औरंगाबाद (कपिल कुमार)
औरंगाबाद पुलिस अधीक्षक स्वप्नाजी मेश्राम के निर्देश पर विभिन्न थाना क्षेत्रों में चलाए गए छापेमारी अभियान के दौरान विभिन्न मामलों में कुल 16 लोगो को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार बुधवार को अवैध शराब के विरुद्ध चलाए गए छापेमारी अभियान में 12 अभियुक्तों की गिरफ्तारी की गई है। वहीं 8 लीटर देसी शराब जब्त करते हुए एक मोटरसाइकिल भी बरामद किया गया है। इस मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है। गुरुवार को छापेमारी अभियान के दौरान नगर थाना क्षेत्र के रामाबांध के समीप से चोरी के एक अपाची मोटरसाइकिल पुलिस ने बरामद किया है। साथ ही दो अभियुक्तों को 10 लीटर देसी शराब के साथ गिरफ्तार किया है इस मामले में भी पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।