विविध

विवेकानंद जयंती पर पेंटिंग, निबंध व रंगोली प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

ग्रामीण क्षेत्र के छात्र छात्राओं ने बिखेरा जलवा, सफल प्रतिभागी आज होंगे सम्मानित

औरंगाबाद (कपिल कुमार)

नेहरू युवा केन्द्र से संबद्ध लौह पुरुष युवा मंच के तत्वावधान में गुरुवार को स्वामी विवेकानंद की जयंती के उपलक्ष में बारुण प्रखंड के जोगिया हाई स्कूल प्रांगण में दो दिवसीय युवा महोत्सव का आयोजन किया गया। इस दो दिवसीय युवा महोत्सव के पहले दिन पेंटिंग रंगोली व निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में लगभग सैकड़ों छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। प्रतियोगिता दो समूह में आयोजित की गई। महोत्सव के संयोजक संजीत कुमार ने बताया कि महोत्सव के प्रथम दिन निबंध, पेंटिंग एवं रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। निबंध का विषय स्वामी विवेकानंद की जीवन गाथा, बिहार के विकास में महिलाओं की भूमिका, राष्ट्र निर्माण में युवाओं की भूमिका, पेंटिंग का विषय जल संचय, स्वच्छता, सड़क सुरक्षा दिया गया था। प्रतियोगिता में विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों से ग्रामीण स्तर के प्रतिभावान सैंकड़ो छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। प्रतियोगिता में निबंध के निर्णायक के रूप में विकास मिश्रा, पेंटिंग एवं रंगोली के निर्णायक कपिल मणि तथा विक्रम कुमार थे।
उन्होने बताया कि विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताओं के परिणाम की घोषणा शुक्रवार को जोगिया नाट्य कला मंच में आयोजित कार्यक्रम के दौरान की जाएगी। इस अवसर पर क्विज, गायन, नृत्य की भी प्रतियोगिता होगी। इस दौरान संस्कार भारती के मृत्युंजय कुमार, जदयू नेता बलवंत कुशवाहा, सोनू कुमार सिंह, रविरंजन कुमार, सुजीत कुमार मेहता,लाइट क्लासेज के नागेंद्र कुमार लौलेश कुमार, लौह पुरुष युवा मंच के पंकज कुमार, नीतीश कुमार, सन्नी कुमार एवं सुबोध कुमार मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

इसे भी पढ़ें

Back to top button

You cannot copy content of this page