
औरंगाबाद (कपिल कुमार)
शहर के महिन्द्रा एण्ड महिन्द्रा के अग्रणी डिलरशीप सन साइन ऑटोज़ प्राइवेट लिमिटेड को वर्ष 2022-23 के लिए सर्वाधिक गाड़ियों के विक्री एवं उच्च संतुष्टि के लिए महिन्द्रा एंड महिन्द्रा द्वारा डायरेक्टर सुनील सिंह एवं शुभेन्दु शेखर सिंह को गोल्डेन बैट एवं गोल्डेन बॉल स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया है । इस मौके पर सन साइन के डायरेक्टर सुनील सिंह ने अपने सेल्स और सर्विस के पूरे टीम को बधाई दिया और अपने सभी ग्राहक और सहयोगियों के प्रति धन्यवाद और आभार ब्यक्त किया। भविष्य में ऐसे ही भरोसा बनाए रखने का आग्रह किया। सुनील सिंह ने कहा कि औरंगाबाद में लोगों को रोजगार के लिए बढ़ावा देने के लिए मैं हमेशा प्रयासरत हूं। रोजगार को अधिक से अधिक बढ़ावा देना है। युवाओं को रोजगार के लिए और इस उद्देश्य को पूरा करना यह मेरा पहला प्राथमिकता है।