
औरंगाबाद (कपिल कुमार)
नेहरू युवा केन्द्र से संबद्ध लौह पुरुष युवा मंच बारुण के बैनर तले जोगिया बाजार में आयोजित दो दिवसीय युवा महोत्सव के दूसरे दिन शुक्रवार को गीत संगीत व नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में जिले के विभिन्न प्रखंडों से युवा-युवतियों ने भाग लिया। दूसरे दिन कार्यक्रम का उद्घाटन लोजपा प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ प्रकाश चंद्रा ने कि इस मौके पर उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों को आगे बढ़ने का अवसर इस तरह के आयोजन से बच्चों को मिलता है। इन लोगों को आगे बढ़ाने के लिए हम लोग विशेष रूप से कार्य करेंगे। यह आयोजन युवा समाजसेवी संजीत कुमार के नेतृत्व में आयोजित की गई। उन्होंने बताया कि स्वामी विवेकानंद जयंती के उपलक्ष्य में आयोजित दो दिवसीय युवा महोत्सव का दूसरा दिन सांस्कृतिक कार्यक्रम अंतर्गत नृत्य और गायन का प्रतियोगिता किया गया। मंच का संचालन कुंदन कुमार उर्फ टनटन ने किया। इस मौके पर लोकसभा प्रभारी त्रिविक्रम नारायण सिंह,प्रदेश उपाध्यक्ष लोजपा समाजसेवी डॉ प्रकाश चंद्रा,जिला पार्षद प्रतिनिधि धनंजय कुमार सिंह,टेंगरा पंचायत मुखिया अरुण मेहता,जिला विधिक संघ के महासचिव नागेंद्र सिंह,अधिवक्ता वीरेंद्र कुमार उपस्थित थे। इस महोत्सव में विभिन्न स्थानो से युवा प्रतिभागी सम्मिलित होकर अपना प्रतिभा को दिखा रहे हैं। उनको एक मंच के माध्यम से प्रतिभाओं को सम्मानित किया जाना बहुत अच्छी पहल है। युवा ही समाज एवं देश के कर्णधार होते हैं। युवाओ को स्वामी विवेकानंद के आदर्शों पर चलने की आवश्यकता है।
स्वामी विवेकानंद के जीवनी से सम्बंधित क्विज का आयोजन भी किया गया।क्विज में प्रथम स्थान शशि कुमार, द्वितीय संकेत कुमार,तृतीय विकास कुमार ने प्राप्त किया।प्रथम दिन आयोजित रंगोली में प्रथम स्थान शिखा कुमारी,द्वितीय स्थान पिंकी कुमारी,तृतीय स्थान अनु वर्मा और पेंटिंग में प्रथम स्थान प्रगति रानी,द्वितीय स्वाति कुमारी,तृतीय सत्यम कुमार,चतुर्थ आँचल कुमारी,पांचवा स्थान अजीत कुमार, जुनियर वर्ग निबंध में प्रथम स्थान ज्योति कुमारी,द्वितिय स्थान खुशी कुमारी,तृतीय जूही कुमारी, चतुर्थ कुणाल कुमार,पांचवा स्थान नंदनी कुमारी,सीनियर वर्ग निबंध में प्रथम सोनी कुमारी,द्वितीय प्रकाश कुमार,तृतीय रिशु कुमार,चतुर्थ पूजा कुमारी,पांचवा स्थान चाँदनी कुमारी ने प्राप्त किया।क्विज में प्रथम शशि कुमार,द्वितीय संकेत कुमार,तृतीय विकाश कुमार ने प्राप्त किया। एकल गायन में प्रथम हरिओम कुमार, द्वितीय बजरंगी कुमार,तृतीय संगीता संगम,चतुर्थ निहारिका,पंचम प्रगति रानी,छठा स्थान सुप्रिया कुमारी और एकल नृत्य में प्रथम सोनू कुमार,द्वितीय आयुष कुमार,तृतीय कोमल कुमारी,चतुर्थ सौरभ, पंचम प्रकाश कुमार ,सामुहिक नृत्य में प्रथम वायरस ग्रुप,द्वितीय स्थान GSA पब्लिक स्कूल प्राप्त किया।
सभी विधाओं में विजेता प्रतिभागियों को आगन्तुक अतिथियों को मेडल एवं शील्ड देकर पुरुस्कृत किया गया। नृत्य एवं गायन के निर्णायक के रूप में मृत्युंजय कुमार संस्कार भारती, उत्तमा मिश्रा सासाराम,कुमारी प्रियंका रानी कपिलदेव संगीत महाविद्यालय,रिकी सिन्हा, डांस टीचर ,निबंध एवं पेंटिंग के निर्णायक कपिल मणि, विक्रम सिंह उपस्थित रहें। सभी विद्याओं में निर्णायक के रुप में रहे निर्णायक मंडल को आयोजक मंच के द्वारा मोमेंटो एवं अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया।