
पूर्वी चंपारण
जन सुराज पदयात्रा के दौरान संग्रामपुर प्रखंड से आए लोगों से संवाद करते हुए प्रशांत किशोर ने कहा कि पूर्वी चंपारण के सभी लोगों को मैं आश्वस्त करना चाहता हूं कि समाज के सही लोगो को चुनाव लड़ने में पैसा कोई बाधा न बने इसकी जिम्मेदारी मेरी है, आपको चिंता करने की जरुरत नहीं है।
उसे चुनाव मैं लड़ाऊंगा इसकी चिंता आप मुझपर छोड़ दें। आपको बस सही आदमी चुन कर लाना है। आप अब शिकायत करना छोड़िए की बिहार में क्या था और अब तक क्या हुआ। अब आप अपने और अपने बच्चों के बेहतर भविष्य के लिए खड़े होकर बिहार को बदलने की मुहिम में जुड़ जाइए और बिहार को एक विकसित राज्य बनाने में हमारा साथ दीजिए।