
औरंगाबाद (कपिल कुमार)
सड़क सुरक्षा सप्ताह 2023 के अवसर पर जिला सड़क सुरक्षा समिति, जिला परिवहन कार्यालय, औरंगाबाद द्वारा शनिवार को आई0डी0टी0आर0, औरंगाबाद के परिसर में चालकों हेतु रिफ्रेशर कोर्स का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उदघाटन जिला परिवहन पदाधिकारी शैलेश कुमार दास एवं एसडीओ श्री विजयन्त ने संयुक्त रूप से किया। इस मौके पर आई0डी0टी0आर0 के ऐडमिन इंचार्ज श्री प्रणय प्रसुन मिश्रा तथा श्री बिपिन करण, परिवहन विभाग के श्री अमरजीत कुमार, प्रोग्रामर एवं आई0डी0टी0आर0 के अन्य कर्मी मौजूद थे। आई0डी0टी0आर0 के प्रशिक्षकों द्वारा कुल 56 चालकों को सड़क सुरक्षा के मानकों के अनुसार वाहन चलाने हेतु रिफ्रेशर कोर्स प्रशिक्षण दिया गया। चालकों को बताया गया कि किस प्रकार सड़क सुरक्षा के मानकों को ध्यान में रखकर वाहन चलाना है। भारी वाहन चालकों को बताया गया कि रोड संकेतकों को ध्यान में रखकर वाहन चलाया जाय। सड़क पर दोपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट पहनना एवं चारपहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट पहनना सख्त अनिवार्य है।