
औरंगाबाद (कपिल कुमार)
सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत शुक्रवार को शहर के विभिन्न चौक चौराहों पर वाहन जांच अभियान चलाया गया। इस दौरान वाहन चालकों से कागजात की जांच, हेलमेट जांच, हेलमेट बैकलेट जांच की गई । यह अभियान लगातार जारी रहेगा। जिला सड़क सुरक्षा समिति, जिला परिवहन कार्यालय, औरंगाबाद द्वारा शहर के रमेश चौक बाईपास जसोईया में जांच की गई। इस जाँच अभियान में जिला परिवहन पदाधिकारी शैलेश कुमार दास, प्रवर्तन अवर निरीक्षक सुनील कुमार ने अभियान के तहत 34 वाहनों का हेलमेट जाँच, हेलमेट बकल जाँच अभियान किया। मौके पर हेलमेट विक्रेेताओं की जाँच की गयी। जिसमें नियम के विरूद्ध पाये जाने वाले 07 वाहनों के विरूद्ध मोटरवाहन अधिनियम के सुसंगत धाराओं के अन्तर्गत कुल 86,800.00 (छियासी हजार आठ सौ) रू0 जूर्माना वसूल किया गया।