
औरंगाबाद (कपिल कुमार)
जिले के दाउदनगर में टहलने के लिए अपने घर से बाहर निकली वृद्ध महिला की मौत नहर के गहरे पानी में गिरने से हो गयी। बताया जा रहा है कि दाउदनगर थाना क्षेत्र के बड़ी नहर स्थित बेलाढ़ी पुल के समीप शुक्रवार की दोपहर मनार निवासी स्वर्गीय शिव राजवंशी के 71 वर्षीय पत्नी भागिया देवी घूमने निकली थी। वृद्ध महिला घुमते हुए बड़ी नहर स्थित बेलाढ़ी पूल के समीप पहुची तभी अचानक उसका पैर फिसल गया और अनियंत्रित होकर नहर में गिर गयी। जिसके कारण नहर में डूबने से महिला की मौत हो गयी। वहीं इस घटना के बाद आसपास के नागरिकों के चीखने चिल्लाने की आवाज सुनकर आसपास के ग्रामीण दौड़े और घटना की सूचना दाउदनगर थाना की पुलिस को दी। सूचना मिलते ही दाउदनगर थानाध्यक्ष गुफरान अली दल बल के साथ आनन-फानन में घटनास्थल पर पहुंचे। जहां से नहर में गिरकर मृत वृद्ध महिला को बाहर निकाला और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की कागजी प्रक्रिया पूरी कर पोस्टमार्टम के लिए औरंगाबाद सदर अस्पताल भेज दिया। जहां से पोस्टमार्टम के उपरांत शव परिजनों को सौंप दिया गया।