विविध

नबीनगर में सांसद खेल महोत्सव का हुआ शुभारंभ, विजेता टीम को ट्रॉफी देकर किया गया पुरस्कृत

औरंगाबाद (कपिल कुमार)

नबीनगर प्रखंड के रामनगर पंचायत के ग्राम सुढ़ना के खेल मैदान में सांसद खेल महोत्सव कार्यक्रम का भव्य शुभारंभ किया गया। आयोजित फुटबॉल मैच में मुख्य रूप से औरंगाबाद सांसद सुशील कुमार सिंह शामिल हुए। यह मैच कर्नल ब्रिगेडस्पॉट एफ.सी.जपला एवं टाइगर फुटबॉल क्लब ईटवा के बीच खेला गया जिसमे टाइगर फुटबॉल क्लब की टीम विजेता एवं कर्नल ब्रिगेडस्पॉट एफ.सी.जपला की टीम उपविजेता रही। यह मैच बहुत ही रोमांचक रहा और इसका निर्णय 1-0 से हुआ विजेता टीम के कप्तान विशाल कुमार सिंह एवं पूरे टीम के खिलाड़ियों को सांसद एवं उपविजेता टीम के कप्तान प्रदीप कुमार एवं पूरे टीम के खिलाड़ियों को मुखिया प्रतिनिधि राम विजय सिंह एवं उप मुखिया विकास कुमार सिंह के द्वारा ट्रॉफी दिया गया। मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार विजेता टीम के खिलाड़ी सुधीर कुमार को दिया गया। सांसद ने उपस्थित ग्रामीणों एवं खेल प्रेमियों को संबोधित करते हुए कहा कि सांसद खेल महोत्सव का आयोजन ग्रामीण स्तर पर खेलो को बढ़ावा देने के मकसद से कराया जा रहा है। जिसकी पहल प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के द्वारा किया गया है।यह महोत्सव प्रधानमंत्री के मार्गदर्शन,सोंच और उनकी भावनाओं के तहत आयोजित किया जा रहा है। मौके पर जिला महामंत्री मुकेश सिंह,मुखिया किरण देवी,पंचायत समिति सदस्य पिन्टु कुमार सिंह,पूर्व पैक्स अध्यक्ष रामचन्द्र सिंह,जयमंगल सिंह,रामजन्म सिंह,,समाजसेवी बिनोद सिंह,उपेन्द्र सिंह,जिला मीडिया प्रभारी मितेन्द्र कुमार सिंह,धर्मेन्द्र सिंह,मैच रेफरी धर्मेन्द्र कुमार,लाइन्स मैन सत्यम कुमार,विमलेश कुमार,मणिकांत सिंह,विजय मेहता,राजू मेहता,सुरेन्द्र मेहता,वार्ड सदस्य प्रभात सिंह,युवा मोर्चा जिला मंत्री दीपक सिंह,सह संयोजक अक्षय पांडे एवं हजारो की संख्या में समाजसेवी, बुद्धिजीवी,भाजपा कार्यकर्ता एवं ग्रामीण लोग उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

इसे भी पढ़ें

Back to top button

You cannot copy content of this page