
औरंगाबाद (कपिल कुमार)
मकर संक्रांति के अवसर पर औरंगाबाद प्रखंड के ग्राम रामपुर में प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी वॉलीबॉल का प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में प्रतिभागियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। इस अवसर पर उपस्थित भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष पुरुषोत्तम कुमार नें उपस्थित ग्राम वासियों को तथा खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि इस तरह के आयोजन से आपसी सद्भावना बढ़ता है। खिलाड़ियों को शारीरिक एवं मानसिक विकास होता है। इस तरह के आयोजन से गांव के युवाओं में प्रतिभा को निखारने का मौका मिलता है। ऐसे आयोजन से खिलाड़ियों का मनोबल भी बढ़ेता है। इस मौके पर भाजपा नेता इंद्रदेव यादव, विनोद कुमार शर्मा, पंचायत समिति सदस्य सुनील पासवान, ग्रामीण रामदेव सिंह, नर्मदेश्वर मिश्रा, मथुरा शाह, गुलाबचंद शाह, बिंदा साव, शशि कुमार, सत्येंद्र सिंह, संजीव कुमार, छोटू कुमार, जितेंद्र सिंह, रामजी साव सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे।