विविध

चालकों के लिए फस्ट एड व प्री हाॅस्पीटल प्रशिक्षण शिविर का हुआ आयोजन

औरंगाबाद (कपिल कुमार )

सड़क सुरक्षा सप्ताह के अवसर पर जिला सड़क सुरक्षा समिति, जिला परिवहन कार्यालय, औरंगाबाद द्वारा सोमवार को श्री सिमेन्ट के परिसर में चालकों हेतु फस्र्ट एड एवं प्री हाॅस्पीटल प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उदघाटन डीटीओ शैलेश कुमार दास, एसडीओ श्री विजयन्त एवं मनिष कुमार, जिला नजारत उप समाहर्ता ने संयुक्त रूप से किया। इस कार्यक्रम में श्री सिमेन्ट, औरंगाबाद के यूनिट हेड श्री अनिल शर्मा, आई0डी0टी0आर0 के ऐडमिन इंचार्ज श्री बिपिन करण, परिवहन विभाग के श्री अमरजीत कुमार, प्रोग्रामर एवं श्रीसिमेन्ट के श्री अरूण चोपड़ा, अतिरिक्त प्रबंधक, विजय निशांत, नरेश कुमार नगर मौजूद रहे। श्रीसिमेन्ट के चिकित्सकों द्वारा कुल 72 चालकों को फस्र्ट एड एवं प्री हाॅस्पीटल का प्रशिक्षण दिया गया। चालाकें को बताया गया कि किस प्रकार सड़क सुरक्षा के मानकों को ध्यान में रखकर वाहन चलाना है, भारी वाहन चालकों को बताया गया कि रोड संकेतकों को ध्यान में रखकर वाहन चलाया जाय। मौके पर उपस्थित सभी को सड़क सुरक्षा को ध्यान में रखते हुये बिना हेलमेट पहने दोपहिया वाहन नहीं चलाने तथा बिना सीटबेल्ट बांधे चारपहिया वाहन नहीं चलाने का शपथ दिलाया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

इसे भी पढ़ें

Back to top button

You cannot copy content of this page