
रफीगंज से संदीप की रिपोर्ट
औरंगाबाद। रफीगंज।प्रखंड के पौथू थाना क्षेत्र के सीवा गांव के बघार में सोमवार को एक महिला को गला रेत कर हत्या कर दिया गया। इस मामले में मृतका के भाई दाउदनगर थाना के जिनोरिया गांव निवासी सोनू कुमार ने पौथु थाना के सीवा गांव निवासी मृतका के पति रणविजय चंद्रवंशी, योगेंद्र चंद्रवंशी ,मदन चंद्रवंशी, निपुल कुमार को नामजद आरोपी बनाते हुए पौथु थाने में प्राथमिकी दर्ज किया है।
दर्ज प्राथमिकी में यह उल्लेख किया गया है कि उनकी बहन के साथ ससुराल वाले हमेशा मारपीट करते रहते थे। सोमवार को सूचना मिली कि बहन मृत अवस्था पड़ी हुई है।देखने पर पता चला कि उनकी बहन को गला दबाकर तथा गला रेतकर बेरहमी से हत्या कर दी गई है।बहन की निर्दयतापूर्वक हत्या के बाद पौथु थाना में ससुराल पक्ष को नामजद आरोपी बनाते हुए प्राथमिकी दर्ज किया गया।
थानाध्यक्ष धनंजय कुमार ने बताया कि हत्या के मामले में मृतका के पति रणविजय चंद्रवंशी एवं भैसुर योगेंद्र चंद्रवंशी को हिरासत में लेते हुए जांच पड़ताल की गई।जांचोंपरांत दोनो ने हत्या करने की बात स्वीकार कर ली है। दोनों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।