विविध

अन्य राज्यों की तुलना में बिहार में बिजली बिल सबसे महंगी, राज्य सरकार बिजली बिल करें सुधार नहीं तो होगा आंदोलन:लोजपा

लोजपा की प्रेस वार्ता में उठा कई सवाल, कहा किसानों पर बिजली बिल सबसे ज्यादा पड़ रहा भारी

औरंगाबाद (कपिल कुमार)

अन्य राज्यों की तुलना में बिहार में बिजली बिल सबसे महंगी है। बिजली बिल से आम आवाम भी परेशान हैं। नई प्रीपेड मीटर के नाम पर बिजली विभाग 4 गुना ही नहीं बल्कि 20 गुना अधिक पैसे वसूल रही है। अन्य राज्यों की तुलना में देखा जाए तो बिहार में सबसे ज्यादा महंगी बिजली बिल है। ये बातें बुधवार को औरंगाबाद शहर के लोजपा कार्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान लोजपा संसदीय बोर्ड के प्रदेश उपाध्यक्ष चंद्र भूषण सिंह उर्फ सोनू सिंह ने कहा। उन्होंने कहा कि बिहार में बढ़ते बिजली बिल से आम आवाम ही नहीं बल्कि किसान व गरीब परिवार के लोग भी परेशान हैं। सरकार की जो नई प्रीपेड मीटर आई है उसे कहीं से उठा कर देखा जाए तो बिजली दर बताने का जो कैपेसिटी है वह गलत है। किसी के पास पहले महीना में तो 2000 का बिल आता है तो अगले माह में 4 गुना ही नहीं बल्कि 15 से 20 गुना अधिक बढ़कर आ जाता है यह सरकार का कैसा नियम है। बिजली दर से सबसे ज्यादा किसान प्रभावित हो रहे हैं। हम लोग सरकार से मांग करते हैं कि इस नियम में सुधार लाया जाए नहीं तो हमारी पार्टी बाध्य होकर पूरे बिहार में आंदोलन करेगी। जिला अध्यक्ष अनूप ठाकुर ने कहा कि बिजली बिल अन्य राज्यों की तुलना में बिहार में देखा जाए तो काफी अधिक है। इससे सभी लोग परेशान हैं। जिलाध्यक्ष ने कहा कि पहले बिहार में एक सौ यूनिट पर 610 रुपये लगता था, लेकिन अब बढ़ाकर 866 रुपये कर दिया गया है। वहीं शहरी में 6 रुपये 95 पैसे लगते थे जिसे बढ़ाकर 10 रुपये 35 पैसे कर दिया गया है। 152 यूनिट खपत के लिए हमलोगो को 1071 रुपये खर्च होती थी वह अब बढ़कर 1654 रुपये भुगतान करना पड़ रहा है। जो अभी डिजिटल प्रीपेड मीटर आया है उसमें तो और 3 गुना अधिक पैसे लग रहा है। बिजली बिल सुधार के लिए हम लोग प्रेस वार्ता के माध्यम से आगाह कर रहे हैं अगर बिजली बिल में सुधार नहीं हुआ तो हम लोग चरणबद्ध तरीके से आंदोलन करेंगे। इस मौके पर सरून पासवान, विजय अकेला, अभिषेक कुमार सिंह, निखिल कुमार सिंह, अरविंद कुशवाहा, कुसुम देवी, रंजू देवी, डॉ ममता मिश्रा, रोहित सिंह समेत अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

इसे भी पढ़ें

Back to top button

You cannot copy content of this page