
औरंगाबाद (कपिल कुमार)
बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के तहत गुरुवार को राष्ट्रीय बालिका दिवस विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इस अवसर पर बालिकाओं की महत्ता के व्यापक प्रचार-प्रसार कार्यक्रम के तहत 18 जनवरी से 24 जनवरी 2023 तक विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। इसके तहत गुरुवार को बिहार कौशल विकास मिशन के तहत आयोजित कौशल युवा कार्यक्रम नगर भवन औरंगाबाद में “बेटी बचाओ, बेटी पढाओ” के लिए हस्ताक्षर अभियान एवं शपथ लिया गया। हस्ताक्षर अभियान में औरंगाबाद विधायक आनंद शंकर सिंह, नगर परिषद के अध्यक्ष उदय गुप्ता, जिला नियोजन पदाधिकारी, जिला योजना पदाधिकारी एवं अन्य सहभागियों ने हस्ताक्षर किया। इसी क्रम में कौशल विकास केंद्र औरंगाबाद में बालिकाओं के लिए कौशल विकास का महत्व एवं बालिकाओं की महत्ता तथा उनकी समस्याओं पर चर्चा की गई। कार्यक्रम में जिला प्रोग्राम पदाधिकारी नीलम मिश्रा ने बालिकाओं की महत्ता पर प्रकाश डाली एवं शपथ दिलाई। सेंटर प्रशासक कांति कुमारी ने उनकी समस्या समाधान पर प्रकाश डाली, जिला परियोजना प्रबंधक राजीव रंजन ने वीडियो फिल्म के माध्यम से “बेटी बचाओ,बेटी पढाओ” एवं ,”दहेज एवं बाल विवाह उन्मूलन” पर प्रकाश डाला। प्रशिक्षण केंद्र की प्रशिक्षु अम्बालिका, नेहा, मधु, प्रतिमा, रिया,शिखा, अरुणिमा, सुमंती, अनुपम, सबनम, पिंकी ,नेहा,अंशु, तनुजा, आकांक्षा, सोनाली एवं पल्लवी ने अपनी- अपनी अनुभव साझा की कार्यक्रम में सभी प्रशिक्षकों एवं सहभागियों की उपस्थित थे।