

औरंगाबाद (कपिल कुमार)
जिला विधिक संघ औरंगाबाद के वरीय अधिवक्ता देवेन्द्र कुमार धक्कड़ नहीं रहें। शनिवार की दोपहर कोर्ट से घर लोटने के क्रम में हृदयघात से आक्समिक निधन हो गया। मीडिया प्रभारी सतीश कुमार स्नेही ने बताया कि वरीय अधिवक्ता के निधन से जिला विधिक संघ औरंगाबाद में शोक की लहर दौड़ गई। जैसे ही निधन की खबर मिली वैसे ही अधिवक्ताओं की भीड़ उनके आवास पर उमड़ पड़ी। सांसद सुशील कुमार सिंह भी शाहपुर स्थित आवास पर पहुँचे व शोक संवेदना प्रकट की। कहा कि इस दुःख की घड़ी में हम परिजनों के साथ है। देवेंद्र सिंह धक्कड़ एक काबिल इंसान थे। आज इनके निधन से अपूरणीय क्षति हुई है। जो निकट समय मे भरपाई नही की जा सकती।
निधन पर जिला विधिक संघ औरंगाबाद के अध्यक्ष रसिक बिहारी सिंह, महासचिव नागेंद्र सिंह,लोक अभियोजक पुष्कर अग्रवाल, स्पेशल पीपी शिवलाल मेहता, एपीपी रामनरेश प्रसाद, स्पेशल पीपी कुमार योगेन्द्र नारायण सिंह, वरीय अधिवक्ता कामता प्रसाद सिंह, महेंद्र प्रसाद सिंह,सोनु सिंह, मुकेश कुमार सिंह प्रदीप कुमार सिंह सहित अन्य ने गहरी संवेदना जताया है।