
औरंगाबाद से कपिल कुमार
बिहार में अगली सरकार लोजपा की होगी और मुख्यमंत्री युवा व तेज तरार लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान बनेंगे। इसमें किसी प्रकार की कोई दो मत नहीं है। बिहार की जनता वर्तमान मुख्यमंत्री के कार्यों को जान चुकी है। अब नए ऊर्जावान के रूप में चिराग पासवान बिहार के मुख्यमंत्री होंगे। ये बातें शनिवार को लोजपा जिला कार्यालय पर आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव डॉ सत्यानंद शर्मा ने कही। उन्होंने कहा कि लोजपा एक सशक्त पार्टी के रूप में उभर रही है। युवाओं का साथ भी मिल रहा है और गरीब तबके के लोगों से लेकर तमाम लोग लोजपा पार्टी की सराहना कर रहे हैं। हर दिन लोजपा का वर्चस्व बढ़ रहा है और एक मजबूत पार्टी के रूप में सामने आ रहा है। राष्ट्रीय महासचिव ने पटना में आयोजित जननायक कर्पूरी ठाकुर की जयंती समारोह में भाग लेने की भी अपील की। कहा कि जिले के सभी कार्यकर्ता वरीय नेता व तमाम समर्थक पटना पहुंचे और जननायक कर्पूरी ठाकुर की जयंती समारोह को भव्य बनाएं। प्रेस वार्ता कार्यक्रम की अध्यक्षता पार्टी जिला अध्यक्ष अनूप ठाकुर ने की । इस मौके पर युवा राष्ट्रीय महासचिव अनिल पासवान, जिले के प्रभारी राकेश कुमार उर्फ़ गबरु सिंह, लोजपा राष्ट्रीय संसदीय बोर्ड के प्रदेश उपाध्यक्ष चंद्र भूषण सिंह उर्फ सोनू सिंह, प्रदेश सचिव विजय, कुसुम देवी, रंजू वर्मा, नीलू सिंह, अभिषेक सिंह, रणधीर सिंह, डॉ रामविलास पासवान, डॉ वीरेंद्र ठाकुर, डॉक्टर ममता मिश्रा, विभीषण गहलोत, अयोध्या सिंह चंद्रवंशी, राजकुमार देवी, अंशु अमन, राजेश पासवान समेत दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे।