विविध

गजना महोत्सव के दूसरे दिन पेंटिंग, रंगोली व मेहंदी प्रतियोगिता का हुआ आयोजन, स्कूली छात्र-छात्राओं ने प्रतिभा का लहराया परचम

खो-खो , कबड्डी समेत अन्य खेलकूद का भी हुआ आयोजन,

औरंगाबाद (कपिल कुमार)

जिले के नबीनगर प्रखंड क्षेत्र के गजना धाम में आयोजित दो दिवसीय गजना महोत्सव के दूसरे दिन विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। यह महोत्सव कला संस्कृति एवं युवा विभाग बिहार सरकार एवं जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित किया गया। श्रृंखलाबद्ध कार्यक्रम के तहत रविवार को पेंटिंग, रंगोली एवं मेहंदी प्रतियोगिता में सैकड़ों प्रतिभागियों ने भाग लिया।

दूसरे दिन का उद्घाटन सत्र के बाद जिला पदाधिकारी औरंगाबाद के निर्देशानुसार जिला स्तरीय पेंटिंग मेहंदी एवं रंगोली प्रतियोगिता का भी आयोजन मंदिर परिसर में ही किया गया। कार्यक्रम की जानकारी देते कार्यक्रम संयोजक डॉ निरंजय ने बताया कि यह प्रतियोगिता दो वर्गो में आयोजित थी। जूनियर समूह में वर्ग नवम से बारहवीं तथा सीनियर वर्ग में स्नातक प्रथम खंड एवं से ऊपर के छात्र छात्राओं को विभक्त किया गया था। संयोजक ने बताया कि इस प्रतियोगिता में सभी प्रखंड के बच्चों की प्रतिभा देखने लायक रही। उन्होंने यह भी बताया कि महोत्सव के दूसरे दिन जिला स्तरीय कुश्ती खो-खो कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। इसके अतिरिक्त जिला प्रशासन के द्वारा चयनित 35 स्थानिय कलाकारों का कार्यक्रम जिसमें प्रतिभागियों एवं संस्थानों की प्रतिभागीता रही सारे प्रतियोगिता एवं स्थानीय कलाकार के प्रतिनिधियों को मुख्य मंच से सम्मानित भी किया गया।

विभिन्न प्रतियोगिता एवं गतिविधियों के परिणाम की घोषणा करते हुए संयोजक डॉ कुमार ने बताया कि मेहंदी प्रतियोगिता सीनियर में एसएन सिन्हा महाविद्यालय औरंगाबाद की पूजा कुमारी को प्रथम, किशोरी सिन्हा महिला कॉलेज के अनु प्रज्ञा भारती को द्वितीय घोषित किया गया। मेहंदी प्रतियोगिता जूनियर समूह में बीएल इंडो पब्लिक स्कूल के सुमन कुमारी को प्रथम, डीएवी नबीनगर की आयुषी कुमारी को द्वितीय तथा बीएल इंडो पब्लिक स्कूल के स्वाति कुमारी को तृतीय घोषित किया गया। पेंटिंग प्रतियोगिता सीनियर समूह में कर्मा रोड स्वाति कुमारी को प्रथम, आर्ट कॉटेज के अंकित सागर को द्वितीय तथा सिन्हा महाविद्यालय की कुमारी प्रगति रानी को तृतीय घोषित किया गया। पेंटिंग प्रतियोगिता जूनियर समूह में अंबिका पब्लिक स्कूल के अजीत कुमार को प्रथम, डीएवी नबीनगर के शुभांगी मिश्रा को द्वितीय तथा बीएल इंडो पब्लिक स्कूल के अंजली पांडे को तृतीय घोषित किया गया। इसी प्रकार रंगोली प्रतियोगिता सीनियर समूह में स्वाति कुमारी को प्रथम, स्वाति कुमारी नबीनगर को द्वितीय तथा नबीनगर की ही रूबी कुमारी को तृतीय घोषित किया। रंगोली प्रतियोगिता जूनियर समूह में एसएन सिन्हा महाविद्यालय की प्रिया सिंह एवं सविता बानो को प्रथम अंबिका पब्लिक स्कूल औरंगाबाद के गुलफिशा इरफान आकांक्षा कुमारी एवं मीनाक्षी कुमारी को द्वितीय तथा बून पब्लिक स्कूल नबीनगर कि काजल कुमारी को तृतीय घोषित किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

इसे भी पढ़ें

Back to top button

You cannot copy content of this page