
औरंगाबाद (कपिल कुमार)
रौट्रेक्ट क्लब मौर्या का 9वां निशुल्क सामूहिक विवाह 14 फरवरी को आयोजित होगा। सामूहिक विवाह बड़े पैमाने पर आयोजित करने को लेकर रौट्रेक्ट क्लब मौर्या के सभी सदस्य तैयारी में जुट गए हैं। क्लब के अध्यक्ष आलोक गुप्ता ने बताया कि औरंगाबाद शहर के सूर्य मंदिर परिसर ठाकुरबारी शाहपुर में सामूहिक विवाह उत्सव का आयोजन किया जाएगा। यह 9वां निशुल्क सामूहिक विवाह आयोजित किया जा रहा है। इसमें दर्जनों वर वधू जोड़ों की शादी निशुल्क रूप से होगी। कार्यकर्ता तैयारी में जुट चुके हैं। संस्था को आगे बढ़ाने वाले मार्गदर्शक रोटेरियन कुमार मुकेश लाल एवं रोटेरियन अजीत चंद्रा ने बताया कि अध्यक्ष आलोक गुप्ता एवं सचिव विनय गुप्ता की देखरेख में तैयारी जोरों से चल रही है। हम लोग पूरी तरह से इस कार्यक्रम को भव्य बनाने में भी जुटे हुए हैं। औरंगाबाद जिले का यह उत्सव भव्य पैमाने पर आयोजित होगा। रविवार को तैयारी को लेकर ही बिराटपुर मुहल्ले स्थित मुकेश लाल के आवास पर बैठक आयोजित की गई। बैठक में कार्यक्रम की सभी बिंदुओं पर चर्चा की गई। इस मौके पर पंकज कुमार, रिंकू सोनी, अरुण प्रसाद गुप्ता, सोनू योगी, ज्ञान दीप कुमार समेत दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे।