
औरंगाबाद (कपिल कुमार)
मकर संक्रांति के मौके पर सदर प्रखंड के रामपुर गांव में आयोजित वॉलीबॉल टूर्नामेंट का फाइनल मैच सोमवार को डेहरी एवं कपसिया गया के बीच खेला गया। जिसमे डेहरी की टीम में कपसिया को हराकर शील्ड पर कब्जा किया। जानकारी देते हुए आयोजन समिति के अध्यक्ष शशि कुमार ने बताया कि इस टूर्नामेंट में कुल 8 टीमो ने भाग लिया था। जिसके फाइनल मुकाबले में डेहरी की टीम ने गया को 3-0 से हराकर शिल्ड पर कब्जा किया। इस पूरे टूर्नामेंट में बेहतर खेल खेलने के लिए गया के सौरभ कुमार एवं डेहरी के टीम के खिलाड़ी रितेश कुमार को पुरस्कार दिया गया। कार्यक्रम में उपस्थित भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष पुरुषोत्तम कुमार सिंह, सुनील शर्मा, पूर्व मुखिया माधुरी देवी ,पंचायत समिति सुनील पासवान, वार्ड पार्षद सुशील कुमार ने विजेता एवं उपविजेता दोनों टीमों के खिलाड़ियों को मेडल एवं पुष्पमाला देकर सम्मानित किया ।
पूर्व जिला अध्यक्ष पुरुषोत्तम कुमार सिंह ने इस अवसर पर खिलाड़ियों एवं उपस्थित ग्राम वासियों को संबोधित करते हुए कहा कि सुदूर ग्रामीण इलाकों में इस तरह के आयोजन से बच्चों में शारीरिक एवं मानसिक विकास होता है। ऐसे खेल के आयोजन से आगे बढ़ने की प्रेरणा मिलती हैं। साथ ही अपने देश का नाम,अपने गांव समाज का नाम रोशन करते हैं। मौके पर भाजपा नेता विनोद सिंह, अनिल गुप्ता, तीर्थ प्रसाद वैश्य ,विजय निराला , ललेंनदर शर्मा , सुरेंद्र गुप्ता, सरपंच संघ के जिला अध्यक्ष पप्पू ज्वाला सिंह ,जुगल किशोर सिंह ,रामरूप सिंह ,मथुरा साव , ई विरेंद्र पाठक,भीम कुमार सिंह,गणेश शर्मा ,राकेश कुमार देवता ,विनोद शर्मा ,रमाकांत सिंह, राजीव शर्मा, नर्मदेश्वर मिश्रा, सोनू मिश्रा, सुनील सिंह ,सत्येंद्र सिंह ,अमित कुमार मथुरा, राजेश कुमार, राम जी मेहता ,सुदामा गुप्ता ,जितेंद्र सिंह ,सनी कुमार ,बिंदा साव, श्री राम सिंह, छोटू कुमार आदि मौजूद रहे। खिलाड़ी रितेश कुमार ,अभिषेक कुमार, सौरभ, प्रिंस ,शुभम ,गोल्डन कुमार, अजीत ,मनजीत, शशांक ,रोशन कुमार ने अपने खेल से लोगों को आनंदित किया।