
औरंगाबाद (कपिल कुमार)
बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के तहत जिले में राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर बालिकाओं की महत्ता के व्यापक प्रचार-प्रसार कार्यक्रम के तहत 18 जनवरी से 24 जनवरी 2023 तक विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। सोमवार को योजना भवन के सभाकक्ष में टाॅक शो का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में पीसीपीएनडीटी एमटीपी स्वास्थ्य पोषण, महिला एवं बाल संरक्षण पर चर्चा की गई। कार्यक्रम में जिला प्रोग्राम पदाधिकारी नीलम मिश्रा, जिला परियोजना प्रबंधक राजीव रंजन, बाल संरक्षण पदाधिकारी सुजीत कुमार, सेंटर प्रशासक कांति कुमारी, चिकित्सा पदाधिकारी डा• ऋचा चौधरी,अधिवक्ता संजय कुमार, पोषण मिशन के जय प्रकाश कुमार, ने संबोधित किया। इस कार्यक्रम में विभिन्न महाविद्यालय/विद्यालय की बालिकाओं नेअपनी बातों को रखा। बालिका अंबालिका, रिया, शबनम, तनुजा, देवयानी भारद्वाज ने सफल भागीदारी की। हैप्पी, सोनाली, श्रृष्टि ने दहेज, बाल विवाह एवं कन्या भ्रूण हत्या संबंधित गीत प्रस्तुत किए। कार्यक्रम के दौरान “बेटी बचाओ, बेटी पढाओ” के लिए हस्ताक्षर अभियान एवं शपथ लिया गया। कार्यक्रम में सभी उपस्थित थे।