
औरंगाबाद ( कपिल कुमार)
सोमवार को समाहरणालय सभाकक्ष में जिला पदाधिकारी सौरभ जोरवाल ने गणतंत्र दिवस, जिला स्थापना दिवस एवं देव सूर्यमहोत्सव तैयारी को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक की। इस दौरान डीएम ने 26 जनवरी को आयोजित होने वाले गणतंत्र दिवस समारोह एवं स्थापना दिवस समारोह एवं 28-30 जनवरी तक आयोजित किए जाने वाले तीन दिवसीय सूर्य महोत्सव को लेकर विशेष चर्चा की। इस मौके पर जिले के सभी ब्यूरो प्रमुख, माननीय जनप्रतिनिधियों, सामाजिक संस्थानों एवं पदाधिकारी उपस्थित थे। डीएम ने कहा कि इस वर्ष औरंगाबाद जिले के स्थापना के 50 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में स्वर्ण जयंती स्थापना वर्ष मनाया जायेगा। जिसके तहत 26 जनवरी से लेकर 22 मार्च 2023(बिहार दिवस) तक विभिन्न कार्यक्रम जिला, प्रखंड एवं पंचायत स्तर पर आयोजित किए जाएंगे। बैठक में उपस्थित वरिष्ठ पत्रकारों द्वारा पिछले 50 वर्षों में औरंगाबाद जिले के विकासात्मक कार्यों को दर्शाने हेतु स्मारिका का प्रकाशन कराने का अनुरोध किया गया। इसके अतिरिक्त स्वर्णिम 50 वर्ष का लोगो तैयार कर जिला प्रशासन द्वारा निर्गत किए जाने वाले पत्रों में इसे स्थापित करने का अनुरोध किया गया। इसके अतिरिक्त सूर्य महोत्सव का वृहद प्रचार प्रसार दैनिक समाचारपत्र एवं होर्डिंग/फ्लैक्स के माध्यम से करने का अनुरोध किया गया। एवं चिन्हित स्थलों पर तोरण द्वार बनाने का अनुरोध किया गया। साथ ही इस कार्यक्रम में माननीय मंत्रीगण एवं पूर्व के वरीय अधिकारियों को आमंत्रित करने का अनुरोध किया गया। बैठक में उपस्थित सभी ब्यूरो प्रमुख एवं पत्रकारों को भी अपने स्तर से विभिन्न कार्यक्रम आयोजित करने का अनुरोध जिला पदाधिकारी द्वारा किया गया।जिस पर सभी संपादक एवं ब्यूरो प्रमुख द्वारा इस पर सहमति व्यक्त की गई। इसके साथ ही सोशल मीडिया के माध्यम से भी इसका वृहद प्रचार-प्रसार करने का अनुरोध किया गया। अनुमंडल पदाधिकारी विजयंत ने बताया गया कि सामान्य शाखा में एक स्वर्ण जयंती स्थापना समारोह हेल्पडेस्क भी बनाया जाएगा जिसके तहत इच्छुक संस्थान अपने स्तर से कराए जाने वाले अपने कार्यक्रम को करने की अनुमति ले सकते हैं।