
औरंगाबाद (कपिल कुमार)
बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ पखवाड़ा के मौके पर सामाजिक संस्था चहकता आंगन औरंगाबाद के बैनर तले सिल्की कैंडी हेल्थ केयर के द्वारा सेनेटरि पैड का निशुल्क वितरण बच्चियों के बीच किया गया। सिल्की कैंडी हेल्थ केयर के डायरेक्टर अमित कुमार व चहकता आंगन संस्था के अध्यक्ष कुंदन सिंह ने बताया की औरंगाबाद जिला के सभी प्रखंडों के कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय मे जाकर बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत बच्चीयों को स्वछता जागरुकता के प्रति विस्तृत जानकारी के साथ साथ बेटियों के लैंगिक भेद-भाव को समाप्त करना एवम् शिक्षा को सुनिश्चित करना तथा बेटियों को समाज मे भागीदारी सुनिश्चित करने के बारे मे बताया गया है। साथ ही देव, मदनपुर, बारूण मे जाकर बच्चियों के बीच वहाँ मौजूद शिक्षिकाओं के बीच सेनेटरी पैड वितरण किया गया। सचिव सौरभ कुमार, प्रकाश कुमार, चंदन गोकुल, उपस्थित थे।