विविध

केंद्रीय विद्यालय में हुआ चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन, 13 विद्यालयों से एक सौ छात्र-छात्राओं ने लिया भाग, सभी सफल प्रतिभागियों को किया गया सम्मानित

औरंगाबाद, कपिल कुमार

सोमवार को केंद्रीय विद्यालय औरंगाबाद में चित्रकारी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में केंद्रीय विद्यालय औरंगाबाद, केंद्रीय विद्यालय नवीनगर, जवाहर नवोदय विद्यालय बारुण, उत्क्रमित उच्च विद्यालय बभण्डीह के साथ साथ सीबीएसई से सम्बंध 13 विद्यालयों के कुल एक सौ विद्यार्थियों ने भाग लिया। यह प्रतियोगिता नवमी कक्षा से 12वीं कक्षा तक के छात्र छात्राओं के बीच आयोजित की गई। यह प्रतियोगिता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ संवाद कार्यक्रम परीक्षा पे चर्चा के अंतर्गत की गई। परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम में प्रधानमंत्री विशेष कर 10वीं एवं 12वीं के विद्यार्थी जो बोर्ड की परीक्षा में सम्मिलित हो रहे हैं उनके साथ संवाद किया और छात्रों की समस्या भी सुनी और उनका मार्गदर्शन दिया। बताया गया कि इस वर्ष परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम का आयोजन आगामी 27 जनवरी 2023 को दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में होना है। जिसमें देश एवं विदेश से लाखों की संख्या में विद्यार्थी जोड़ते हैं। सोमवार को आयोजित चित्रकारी प्रतियोगिता का उद्देश्य छात्रों में परीक्षा के तनाव को कम करना और परीक्षा के प्रति उत्सुकता को जगाना था। इस चित्रकारी प्रतियोगिता के मुख्य विषय प्रधानमंत्री द्वारा लिखी गई पुस्तक एग्जाम वैरियर की परीक्षा मंत्रों पर आधारित था। कई विद्यालयों से आए हुए छात्रों ने उत्साह पूर्वक भाग लिया और सृजनात्मक तरीकों से रंगों के माध्यम से कागज पर उतार दिया। इस प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों को एक प्रमाण पत्र एवं प्रधानमंत्री द्वारा लिखित पुस्तक एग्जाम वरीयर की एक प्रति प्रदान की गई। साथ ही साथ उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले 5 प्रतिभागियों को नेशनल बुक ट्रस्ट की एक पुस्तक भी दी गई। सभी प्रतिभागियों को चित्रकारी से संबंधित संपूर्ण सामग्री भी दिया गया। बताया कि आने वाले सभी प्रतिभागियों के लिए नाश्ता एवं शुद्ध पेयजल की व्यवस्था केंद्रीय विद्यालय औरंगाबाद द्वारा की गई थी। इस प्रतियोगिता में जज के रूप में श्रीमती इंजिल जैस्मीन ए श्री विभूति आनंद गौरव भारद्वाज एवं सूरज शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

इसे भी पढ़ें

Back to top button

You cannot copy content of this page