
औरंगाबाद, कपिल कुमार
औरंगाबाद जिले के देव में 28 से 30 जनवरी तक आयोजित तीन दिवसीय सूर्य महोत्सव में जब अचानक दर्शकों की नजर जिले के पूर्व डीएम रहे कंवल तनुज पर पड़ी तो फूले न समा पाएं। उनसे मिलने की उत्सुकता इतनी बढ़ गई कि लोग जिस जगह पर बैठे थे। वहीं से कंवल तनुज के नारे लगाना शुरू कर दी। मंच पर बैठे वर्तमान निदेशक पर्यटन विभाग सह पूर्व डीएम औरंगाबाद कंवल तनुज भी इस खुशियां देख भावुक हो रहे थे। उन्हें भी दर्शकों से मिलना गम जैसा सता रहा था। लेकिन जब कार्यक्रम की समापन हुई और मंच से जैसे ही नीचे उतरे वैसे ही सभी दर्शक सेल्फी लेने में मशगूल हो गए। पहले सुरक्षा बल फिर पत्रकार, समाजसेवी, राजनीतिक कार्यकर्ता, नेता वह बाहर निकलते ही हजारों की संख्या में रहे दर्शक पूर्व डीएम के साथ सेल्फी लेने के लिए व पूर्व डीएम के किए गए कार्यों व उनके द्वारा बांटे गए अमृत भरा प्यार को पाने के लिए उनके साथ लिपट गए। पूर्व डीएम कंवल तनुज भी एक दूसरे के कंधे से कंधा मिलाकर व आशीर्वाद के तौर पर उन्हें अपने बाहों में सटाकर सभी के साथ सेल्फी या खिंचवाई। पूर्व डीएम ने कहा कि यह सभी आपसी प्यार है। औरंगाबाद से जाने के बाद हमें भी बिछड़ने का गम सताता है। इस दौरान सुरक्षा बल भीड़ को हटाना भी चाहा लेकिन डीएम व दर्शकों की ऐसी प्यार देख सभी लोग साइड हो गए। पूर्व सीएम कंवल तनुज भगवान भास्कर कि नगरी पहुंचकर भगवान सूर्य की दर्शन भी किया।