
औरंगाबाद (कपिल कुमार)
रफीगंज थाना क्षेत्र के खंडवा में एक विवाहिता की हत्या कर शव जलाने की तैयारी में थे। पुलिस को भनक लगते ही घटनास्थल पर पहुँचकर शव को कब्जे में लिया। वहीं दो लोगो को गिरफ्तार भी किया गया है। जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक स्वप्ना जी मेश्राम ने बताया कि सोमवार को रफीगंज थाना को सूचना मिली की थाना क्षेत्र के ग्राम खंडवा में एक विवाहिता की हत्या कर शव जलाने की फिराक में जुटे हुए हैं। सूचना के आधार पर पुलिस खंडवा गांव पहुंची और शव को कब्जे में लेते हुए परिजनों की तलाश में जुट गई। इस मामले में मृतका के ससुर गिरिजेश सिंह व पति मुन्ना सिंह उर्फ पंकज सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया है। एसपी ने बताया कि मृतका के मायके नवीनगर थाना क्षेत्र के इटवां से रफीगंज थानाध्यक्ष को सूचना मिली कि उनकी बहन छोटी कुमारी को उनके ससुराल वालों द्वारा हत्या कर शव जलाने की तैयारी कर रहे हैं। पुलिस ने बिना विलंब किए खंडवा कहां पहुंची और घटनास्थल से छोटी कुमारी की शव को कब्जे में लेकर कार्रवाई शुरू कर दी। छोटी के पति व ससुर को गिरफ्तार किया गया। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इस मामले में मृतका के भाई सोनू कुमार पिता मनोज सिंह ग्राम इटवा थाना नबीनगर के आवेदन के आधार पर रफीगंज थाना कांड संख्या 42/23 दिनांक 30-1-23 धारा 302/304 (बी) 34 भादवि में कांड दर्ज कर त्वरित कार्रवाई करते हुए मंगलवार को पति मुन्ना सिंह उर्फ पंकज सिंह तथा ससुर गिरिजेश सिंह को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है।