
औरंगाबाद, कपिल कुमार
औरंगाबाद शहर के विराटपुर मोहल्ले की एक युवक की निर्मम हत्या आरा में कर दी गई। हत्या की खबर सुनते परिजनों की होश हवास उड़ गए। दरअसल घटना शनिवार को ही बताई जा रही है। शनिवार की रात परिजनों को उसके पड़ोस के रहने वाले कुछ लोगों ने बताया कि युवक देर शाम अपने रूम पर नहीं आया। परिजनों ने संदेह जताते हुए खोजबीन शुरू की। लेकिन रविवार कि सुबह आरा जिले के सुनसान इलाके में एक युवक की शव होने का पता चला। परिजनों ने पहचान की तो औरंगाबाद के विराट पुर निवासी मालिकचंद प्रसाद के 25 वर्षीय पुत्र डब्लू कुमार के रूप में की गई। परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया है। स्थानीय पुलिस से अपराधियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने की भी मांग की है। इधर औरंगाबाद के विराटपुर मोहल्ले में घर पर युवक का शव पहुंचते ही परिजनों में कोहराम मच गया। पूरे मुहल्ला गमगीन माहौल में बदल गया।