
औरंगाबाद से कपिल कुमार
औरंगाबाद जिले के मदनपुर थाना क्षेत्र के जंगल तटीय इलाकों से सर्च ऑपरेशन के दौरान जिला पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। मंगलवार को प्रेस वार्ता के दौरान जानकारी देते हुए एसपी स्वप्नाजी मेश्राम ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली कि मदनपुर थाना क्षेत्र के पचरुखिया एवं इसके आसपास के क्षेत्रों में नक्सलियों द्वारा सुरक्षाबलों पर हमला करने की तैयारी की जा रही है। इसी सूचना के आधार पर एसपी के निर्देश में एएसपी अभियान मुकेश कुमार के नेतृत्व में एसटीएफ, स्थानीय पुलिस प्रशासन एवं गया जिले के 159 वीं वाहिनी, सीआरपीएफ के संयुक्त टीम द्वारा सर्च अभियान चलाया गया। इस दौरान मदनपुर थाना के पचरुखिया लड्डू या पहाड़ शिकारी कुमा एवं इसके आसपास क्षेत्रों में नक्सलियों द्वारा छिपाकर रखे गए भारी मात्रा में कारतूस को बरामद किया गया है। एसपी ने बताया कि एसएलआर 7.62 अमूनेशन 1011पीस, इंसास 5.56 अमूनेशन 1168 पीस, एलईडी अप्रौक्स 12 केजी 01 पीस बरामद किया गया है। इसी बताया कि इस दौरान पुलिस को कई विस्फोटक सामग्री भी मिला, जिसे बरामद करते हुए विनिष्ट कर दिया गया। एसपी ने बताया कि इस मामले में आगे की कार्रवाई भी की जा रही है।