
औरंगाबाद, कपिल कुमार
औरंगाबाद शहर के नेशनल हाईवे बाईपास पर मंगलवार की दोपहर सड़क हादसे में 2 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार दोनों व्यक्ति एक ही बाइक पर सवार होकर कहीं जा रहे थे। इसी क्रम में एक ट्रक ने बाइक में जोरदार टक्कर मारी। जिससे एक युवक वह एक व्यक्ति की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई। स्थानीय लोगों ने बताया कि बाइक ट्रक में फंस गया और काफी दूर तक घसीटते हुए चला गया। आधा किलोमीटर दूर जाकर कुछ लोगों ने रुकवाया और ट्रक से किसी तरह बाईक को निकाला गया।