
औरंगाबाद (कपिल कुमार)
शहर के धर्मशाला रोड स्थित गुरुवार को एक खाने पीने की व्यवस्था के साथ-साथ ठहरने व अन्य शुभ पार्टियां मनाने के उद्देश्य से एक होटल के नीचे रेस्टोरेंट की शुभारंभ की गई। कावेरी रेसुरेंट के नाम से संचालित रेस्टोरेंट का उदघाटन जिला सहकारिता अध्यक्ष संतोष कुमार सिंह ने फीता काटकर किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि औरंगाबाद अन्य शहरों की तरह व्यवसाय के क्षेत्र में काफी आगे बढ़ रहा है। और यहां का डिमांड भी काफी है। बाहर से आने वाले अतिथियों को भरपूर व गुणवत्तापूर्ण लाभ देने के लिए इस रेस्टोरेंट का शुभारंभ किया गया है। उम्मीद है कि यह रेस्टोरेंट्स शहरवासियों ही नहीं बल्कि पूरे देशवासियों के लिए एक अलग बेमिसाल अपना नाम रोशन करेगा। पिछले कई वर्षो से औरंगाबाद शहर एक विकास की राह पर आगे बढ़ रहा है। शहर में रेस्टोरेंट खोलने से सभी लोगों को फायदे हो रहे हैं जो शहर के निवासी हैं उन्हें भी और जो बाहर से आ रहे हैं उन्हें भी काफी लाभ मिल रहा है। कावेरी रेस्टोरेंट की बहुत खासियत भी है।यहां पर कम दामों में अच्छी क्वालिटी की खाना व नाश्ता उपलब्ध है। रेस्टोरेंट के एमडी सतीश सिंह ने बताया कि इस रेस्टोरेंट में शादी विवाह उत्सव के साथ-साथ अन्य शुभ अवसर की पार्टियां आयोजित करने के लिए ठहरने व खाने पीने की सभी सामग्री उपलब्ध हैं। यहां भेज व नानवेज की भरपूर व्यवस्था की गई है। खाना-वाना बनाने के लिए यहां के कारीगर काफी अनुभवी है। उद्घाटन के मौके पर श्याम प्रसाद गुप्ता,चंदन कुमार,सतीश कुमार,सुभाष कुमार, संटू कुमार सहित अन्य लोग मौजूद थे।