
औरंगाबाद (कपिल कुमार)
रफीगंज प्रखंड के बराही बाजार में बुधवार की रात चोरों ने एक ज्वेलर्स दुकान पर डाका डाल लाखों का सामान चुरा लिया। ज्वेलर्स दुकान मालिकों गुरुवार की सुबह उस वक्त भनक लगे जब किसी ने बताया कि उसके दुकान का शटर काटा हुआ है। दुकान के पास दर्जनों लोगों की भीड़ लग गई। आसपास में लगे सीसीटीवी कैमरा को देखा गया तो फुटेज में चार चोर साफ साफ नजर आ रहे हैं। की किसी औजार के माध्यम से शटर का ताला काट रहे हैं। इसके बाद अंदर प्रवेश कर जेवर रखने वाली अलमारी को तोड़कर सारा सामान गायब कर दिया। दुकान मालिक अजीत कुमार ने इस घटना की सूचना पौथू थाना पुलिस को दी। पुलिस ने इस मामले में तहकीकात शुरू कर दी है। ज्वेलर्स दुकान मालिक ने बताया कि दुकान से लगभग एक लाख का सामान चोरी किया गया है। जिसमें 5 सोने का अंगूठी, चांदी का कलम तथा अन्य ज्वेलरी सामान चोरों ने चुरा लिया है।