
औरंगाबाद(कपिल कुमार)
होली व शब-ए बरात पर्व को लेकर सोमवार को जिला प्रशासन की ओर से शहर में फ्लैग मार्च निकाला गया। एसडीएम के नेतृत्व में निकाली गई फ्लैग मार्च के दौरान विधि व्यवस्था बनाए रखने एवं आपसी सौहार्द के साथ दोनों पर्व को मनाने के लिए लोगों से अपील की गई। फ्लैग मार्च में एसडीओ श्री विजयंत, एसडीपीओ स्वीटी सहरावत के साथ-साथ नगर थाना की पुलिस बल भी शामिल थे। एसडीओ ने बताया कि फ्लैग मार्च की शुरुआत समाहरणालय से प्रारंभ की गई। जो शहर के रमेश चौक, ओवरब्रिज, मिनी बिगहा, अलीनगर, आजाद नगर, टिकरी मोड, कुरैशी मोहल्ला, जामा मस्जिद, महावीर मंदिर, नावाडीह, अब्दुल कलाम पार्क, विराटपुर, मत्स्य विभाग धरणीधर, गणेश मंदिर धर्मशाला चौक, नरेंद्र सिनेमा हॉल, कालीबाड़ी ठाकुरबारी, यमुना नगर, राम लखन सिंह यादव कॉलेज शाहपुर, शाहपुर अखाड़ा, टिकरी मोड, बिंदु आरा मशीन मोड, आजाद नगर, अलीनगर, ओवर ब्रिज, रामा बांध, करमा रोड, पुलिस लाइन समेत नगर परिषद के विभिन्न मोहल्लों में भ्रमण कर शांति व्यवस्था बनाये रखने की अपील की गई। इस मौके पर पुलिस पदाधिकारियों ने सभी से आपसी भाईचारे के साथ पर्व को मनाने की अपील की। साथ ही कहा कि पर्व के दौरान अगर किसी तरह की कोई परेशानी किसी को हो तो वे तुरंत स्थानीय पुलिस प्रशासन को सूचित करें। पर्व के दौरान किसी तरह की कोई अफवाह पर ध्यान ना दें। पुलिस प्रशासन आप सबों की मदद में सदैव तत्पर है।