
औरंगाबाद (कपिल कुमार)
तत्पर युवा मंच के बैनर तले रविवार की शाम नगर भवन में परिवारिक होली मिलन समारोह सह सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। उद्घाटन नगर परिषद अध्यक्ष उदय गुप्ता, संरक्षक सतीश सिंह, मार्गदर्शक धीरज अजनबी, अजीत चन्द्रा,शिव प्रसाद गुप्ता, मरगुब आलम, संगठन के अध्यक्ष प्रकाश चौहान ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। जिसमें वक्ताओं ने होली के पौराणिक महत्व और युगीन की स्थितियों पर अपने विचार रखें। तत्पर युवा मंच एक साथ सभी वर्ग व पूरे परिवार के साथ होली का आनंद उठाने का एक अनोखा कार्यक्रम की शुरुआत की है। संस्था के अध्यक्ष प्रकाश चौहान ने कहा कि होली को ऐसे महापर्व के रूप में निरूपित किया ,जिसमें लोग अपने आपसी बैर -भाव को भूल कर और वैचारिक प्रदूषण से मुक्त होने का उपक्रम करते हैं ।इसी क्रम में संरक्षक सतीश कुमार सिंह ने बताया कि रंगभरी होली को भारतीय लोक संस्कृति को जीवंत करने वाला महापर्व है तथा भौतिकवादी युग में लोग अभाव एवं तनाव में जीने के लिए अभिशप्त हैं। संस्था के मार्गदर्शक धीरज अजनबी ने अपनी बातों को धार देते हुए कहा कि वस्तुत:लोक पर्व होली दानवता पर मानवता और बुराईपर अच्छाई की जीत का प्रतीक पर्व है। कार्यक्रम में संस्था के कलाकारों के द्वारा ढोलक ,हारमोनियम, करनाल सहित अन्य बाद्ययंत्रों से लोकपर्व होली का सामूहिक गायन किया । अबीर, गुलाल से एक दूसरे पर डाला दिया सिया। श्रोता मंत्रमुग्ध हो गए। बच्चियों के द्वारा नृत्य की प्रस्तुति भी दी गई।इस अवसर पर संस्था के उपाध्यक्ष कुनाल कुमार, सचिव धीरज कुमार,सह सचिव बिश्वनाथ कुमार, अंशु, आर्यण,पीयुष, आनंद,अक्षय,रीतीक, स्वीटी, शोभा सिंह,शालिनी कुमारी, सीमा सिन्हा, अनु, गोल्डि, पंकज वर्मा, रंजीत शाही, धर्मेदर शर्मा, सहित अन्य सदस्यगण एवं उनके परिवार उपस्थित थे।