
औरंगाबाद (कपिल कुमार )
औरंगाबाद शहर के स्थान पर मोहल्ले स्थित अभ्यास मध्य विद्यालय के छात्र छात्राओं ने बुधवार को बिहार दिवस के मौके पर प्रभातफेरी निकाली। विद्यालय से इसकी शुरुआत प्रधानाध्यापक राम कुमार राम ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस मौके पर दर्जनों की संख्या में रहे छात्र छात्राओं ने बिहार दिवस अमर रहे, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, शिक्षा है जरूरी विद्यालय जाना है जरूरी, बापू का था यही कहना अनपढ़ बनकर कभी न रहना, स्वच्छता अपनाएंगे बीमारी को दूर भगाएंगे, साफ सफाई का रखें ध्यान, तभी होगा हमारा देश का कल्याण समेत कई अन्य नारे लगाकर शहर वासियों को जागरूक कर रहे थे। प्रभात फेरी विद्यालय से निकलकर धर्मशाला रोड होते हुए पुरानी जीटी रोड के रास्ते समाहरणालय पहुंची। उसके बाद अनुग्रह मिडिल स्कूल में कार्यक्रम में बच्चे सम्मिलित हुए और वहां पर बिहार दिवस पर भव्य रूप से कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस मौके पर कई शिक्षक व छात्र छात्रा से शामिल थे।