
औरंगाबाद ( कपिल कुमार)
औरंगाबाद शहर के विराटपुर मोहल्ले वार्ड नम्बर 30 में पांच दिन पूर्व लगाई गई नल जल की टँकी ध्वस्त हो गई। इधर टँकी गिरने के बाद मुहलवासियों ने गुणवत्ता पर सवाल खड़ा किया है। कहा है कि नगर परिषद की जो भी काम हो रही है उसमें गुणवत्ता का खयाल नही रखा जा रहा है। जैसे तैसे कार्य जल्दबाजी में कराकर सिर्फ पैसा निकासी की जा रही है। हर घर नल का जल का सपना दिखाकर 5 से दस दिन में ही तोड़ दिया जा रहा है। सरकार के योजनाओं का लाभ सुचारू रूप से नही मिल रहा है।