
औरंगाबाद (कपिल कुमार)
औरंगाबाद शहर के मवेशी अस्पताल के बगल में न्यू एरिया जोधा नगर मोहल्ले स्थित कांसेप्ट कॉमर्स क्लास की छात्रा काजल कुमारी ने 464 अंक लाकर जिले का नाम रोशन किया है काजल ने स्टेट के टॉप-10 में शामिल हुई है। देव प्रखंड के पवई गांव निवासी किसान अवध सिंह की पुत्री काजल कुमारी कंसेप्ट कॉमर्स एंड कंप्यूटर क्लासेस की छात्रा थी। संस्थान के निदेशक पिंटू गुप्ता ने बताया कि काजल पढ़ने में काफी तेज तरार थी और मेहनती भी थी हर समय घरेलू काम करते हुए पढ़ाई की ओर ज्यादा समय देती थी और मेहनत से पढ़ाई करने का नतीजा आया कि इन्होंने स्टेट टॉपर में शामिल हुई। इनके पिता एक किसान है और खेती बारी कर अपनी बच्चियां को पढ़ा रहे थे। उन्होंने बताया कि 464 अंक लाकर काजल ने जिले का नाम रोशन किया है।