विविध

अन्य देशों व राज्यों की तरह औरंगाबाद में भी जैक से मकान को ऊंचा करने (उठाने) का काम हुआ शुरू

घर को जैक से उठाते हुए देख लोग हुए चकित, ठेकेदार ने कहा एक मकान को दूसरे जगह भी करते हैं शिफ्ट

औरंगाबाद, कपिल कुमार

अन्य देशों व राज्यों की तरह बिहार के औरंगाबाद जिले में भी जैक के माध्यम से घर का उठाने का काम देखा गया। औरंगाबाद जिला मुख्यालय यानी नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड नंबर 4 स्थित प्रजापति सिंह नगर (जगदेव नगर) में घर में जलजमाव की समस्या से जूझ रहे गृह स्वामी ने घर को जैक के माध्यम से ऊपर उठवा रहे है। गृहस्वामी संतोष कुमार प्रजापति रेलवे कर्मचारी हैं। उनका पैतृक गांव अम्बा के बलिया है। संतोष कुमार प्रजापति ने बताया कि औरंगाबाद शहर के वार्ड नंबर 4 स्थित प्रजापति सिंह नगर में उन्होंने 2014 में सवा 3 डिसमिल में पक्का मकान का निर्माण किया था। निर्माण के कुछ समय बाद आसपास के लोगों का घर ऊंचाई पर बन गया, और इनका घर काफी नीचा हो गया। इस कारण इनके घर के आस पड़ोस से निकलने वाली नालियों का पानी इनके घर के सामने जलजमाव में तब्दील हुआ रहता था। इसी कारण घर के लोग काफी परेशान थे। संतोष कुमार प्रजापति ने बताया कि इन्होंने घर उठाने का आइडिया यूट्यूब के माध्यम से लाया और यूट्यूब पर ठेकेदार का नंबर भी मिल गया। जब वह संपर्क किए तो ठेकेदार खुद औरंगाबाद पहुंचकर पहले ठेकेदारी की बात किया। इसके बाद 15 दिन पूर्व यानी 10 मार्च से काम शुरू हो गया। ठेकेदार वीडियो कुमार मंडल ने बताया कि मकान मैं लगभग 115 लगे हुए हैं और इस घर को उठाने में लगभग 1 माह का समय लगेंगे। घर को लगभग 3 फीट की ऊंचाई पर ले जाना है। और फिर पहले की तरह पूरी तरह से बिना किसी प्रभावित हुए पूरे घर को ठीक कर देना है। उन्होंने बताया कि पहली बार लोग घर उठाने में डरते हैं कि कहीं किसी तरह का कोई नुकसान ना हो लेकिन हम लोगों ने कई जिलों में ऐसे कार्य करते हैं। ठेकेदार ने बताया कि घर कम से कम 10 फीट तक ऊँचाई तक ले जाने का कार्य हम लोग करते हैं। वही एक जगह से दूसरी जगह भी अगर मकान को शिफ्ट करना हो तो भी हमारे वर्कर टेक्नोलॉजी के माध्यम से करते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

इसे भी पढ़ें

Back to top button

You cannot copy content of this page