
औरंगाबाद, कपिल कुमार
औरंगाबाद शहर के ठाकुरबारी सूर्य मंदिर परिसर स्थित आदरी नदी छठ घाट पर त्रिमूर्ति क्लब यमुनानगर के सदस्यों ने निशुल्क शरबत नींबू पानी व पेयजल उपलब्ध कराया। इस मौके पर त्रिमूर्ति क्लब के सदस्यों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और तमाम श्रद्धालुओं को नींबू शरबत पानी वितरण किया। इस नेक काम के लिए सभी छठ व्रतियों ने सदस्यों को हर मनोकामनाएं पूर्ण होने की कामना की। वही ड्रीम इंडिया पब्लिक स्कूल की ओर से निशुल्क पेयजल छठ व्रतियों को उपलब्ध कराया गया। इसी तरह सौर्य परिवार शाहपुर अखाड़ा कमेटी समेत कई अन्य सामाजिक संगठन ने भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और छठ व्रतियों के बीच निशुल्क नींबू पानी शरबत की व्यवस्था की।