विविध

बड़ेम में दो दिवसीय सूर्य राघव महोत्सव का हुआ आगाज, दानिका  के कलाकारों ने बिखेरा जलवा 

पहली बार आयोजित की गई सूर्य राघव महोत्सव, अगले बार से भव्य पैमाने पर होगा कार्यक्रम

औरंगाबाद( कपिल कुमार)

नबीनगर के बड़ेम में दो दिवसीय सूर्य राघव महोत्सव का आगाज बुधवार को किया गया। सर्वप्रथम भगवान सूर्य के मंदिर में षोडशोपचार विधि से पूजन अर्चन किया गया। इसके बाद संध्या में अपर पुलिस महानिदेशक सुशील मानसिंह खोपड़े ने दीप प्रज्वलित कर महोत्सव का उद्घाटन किया। मौके पर जिला पदाधिकारी सौरव जोरवाल, एसपी स्वप्ना जी मेंश्राम महोत्सव के संरक्षक लव कुमार सिंह, जदयू के प्रदेश उपाध्यक्ष संजीव कुमार सिंह, उप समाहर्ता मनीष कुमार, महोत्सव के सचिव राजीव मिश्रा की गरिमामयी उपस्थिति रही। उद्घाटन के पश्चात दानिका परिवार के कलाकारों ने अपनी गायकी एवं कार्यक्रम प्रस्तुति से लोगों को हर्षित कर दिया।दानिका परिवार के निदेशक डॉ रविंद्र कुमार के नेतृत्व में उनकी टीम ने जब बारहमासा की प्रस्तुति की तो दर्शक दीर्घा में लोग हतप्रभ रह गए। हिंदी के 12 माह पर आधारित नृत्य एवं संगीत के माध्यम से मंचीय कलाकारों की प्रस्तुति से लोग भावविभोर हो गए। बारहमासा एक ऐसी प्रस्तुति है जो हमारे लोक संस्कृति की जीवंतता को सजीवता प्रदान करती है। दानिका परिवार के साथ सनोज सागर शृष्टि लक्ष्मी जनक नंदिनी शिवांगी सिंह अंजली सिंह कविता सिन्हा प्रतिमा कुमारी कंचन कुमारी नीरज दीपक सुनील सादिक सिमरन खुशबू आकांक्षा हेमा पाठक मोहित जय किशन की विशेष सहभागिता रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

इसे भी पढ़ें

Back to top button

You cannot copy content of this page