
औरंगाबाद (कपिल कुमार)
औरंगाबाद शहर के रतनुआ बाईपास स्थित माउंट कार्मल पब्लिक स्कूल में रविवार को वार्षिकोत्सव के मौके पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया। उद्घाटन विद्यालय के मैनेजिंग डायरेक्टर मयंक भूषण सिंह एवं प्राचार्या एम दत्ता ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। इस अवसर पर स्कूली छात्र छात्राओं द्वारा संस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित की गयी। कार्यक्रम का मुख्य थीम “अतुल्य भारत ” के द्वारा भारत के सभी राज्यों के लोक गीत एवं लोक नृत्य तथा अंग्रेजी एवं हिन्दी ड्रामा तथा डांस ड्रामा की प्रस्तुति बच्चों के द्वारा किया गया। विद्यालय प्रबंधन ने बच्चों को पुरस्कृत किया। रिद्धि भारद्वाज को स्टूडेंट ऑफ़ दी ईयर से सम्मानित किया गया तथा अन्य छात्र छात्राओं अलग आवर्ड से सम्मानीत किया गया।इस अवसर पर विद्यालय प्रबंधक रविशंकर सिंह (बम जी ), अभिभावक सुजीत कुमार सिंह, कुमार बिपिन, अभिषेक जी, अजित चंद्रा, कुमार निखिल, विकास कुमार सिंह तथा हजारों की संख्या में अभिभावक गण उपस्थित थे।